¡Sorpréndeme!

गोरखपुर: सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु II last Monday of Savan, Uttar Pradesh

2018-02-16 7 Dailymotion

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सोमवार की भोर से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध रहे। धक्का-मुक्की खाते हुए भी वह उत्साह पूर्वक नंगे पैर मंदिरों के गर्भगृह में स्थित शिवलिंगों पर पहुंचे। पूरे भक्ति भाव से सभी ने जलाभिषेक करते हुए भोले भण्डारी के समक्ष स्तुति की। दर्शन- पूजन करने के बाद शिवभक्तों ने मेले का भी आनन्द लिया।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-on-the-last-monday-of-savan-the-devotees-in-the-temples-1251555.html

https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/