जब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट जैसे दुगर्म स्थान पर सफाई अभियान चलाया सकता है तो शहरी इलाकों में क्यों नहीं। यहां तो यह काम सबसे आसान है। जरूरत है तो सख्त नियम और लोगों की सोच में बदलाव लाने की। यह कहना है आईटीबीपी से रिटायर डिप्टी कमांडेंट पदमश्री कन्हैयालाल पोखरियाल का।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-cleanliness-campaign-on-everest-mountain-in-1992-1541699.html