¡Sorpréndeme!

शहीद मेजर कमलेश पांडे को नम आंखों ने दी अंतिम विदाई II martyr Major Kamlesh Pandey farewell

2018-02-16 110 Dailymotion

शोपियां में शहीद हुए हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी मेजर कमलेश पांडे का पार्थिव सुबह 8.30 बजे सेना के चापर से बरेली से हल्द्वानी पहुंचा। जहां से उसे ऊंचापुल स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। शहीद मेजर के पार्थिव को देखते ही मौके पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। चित्रशिला घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद मेजर कमलेश पांडे को अंतिम विदाई दी गई।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-thousands-of-humble-eyes-delivered-to-martyr-major-kamlesh-pandey-last-farewell-1230648.html