मेरठ: अफसरों के सामने तड़पता रहा किसान, नहीं आई एंबुलेंस
2018-02-16 6 Dailymotion
जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर अफसरों से मदद मांगने तहसील दिवस आया गरीब किसान गर्मी और उमस में बेहोश होकर गिर पड़ा। किसान देर तक अफसरों के सामने जमीन पर तड़पता रहा मगर बुलाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई। पुलिस ने किसी तरह उसे टैंपो से अस्पताल भिजवाया।