अब इसे आस्था कहें या अंधविश्वास बारिश कराने को इंद्र देवता को मनाने के लिए मथुरा में दो सहेलियां तप पर बैठ गई हैं। अब उन्हें देखने के लिए चारों तरफ से ग्रामीण जुट रहे हैं और उनकी हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं।