¡Sorpréndeme!

Colorful Chinese salad recipe by Mohita mathur II रंग-बिरंगा चाइनीज सलाद

2018-02-16 1 Dailymotion

गर्मियों के मौसम में चाइनीज सलाद ठंडक देता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद भी है। देखने में रंग-बिरंगा लगता है, इसलिए बच्चे भी खूब चाव से खाते हैं। खासतौर पर इसमें मिलाए जाने वाले क्रिस्प नूडल्स इसे असली चाइनीज सलाद का टेस्ट देते हैं। शिमला मिर्च, खीरा, टोफू, तिल, नीबू, गाजर, पत्ता गोभी इसे पोषण से भरपूर बनाते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो