¡Sorpréndeme!

Buy home according to your date of birth by Naresh Sighal II घर खरीदते समय जन्मतिथि का रखें ध्यान

2018-02-16 6 Dailymotion

घर खरीदते समय यह शंका होती है कि ग्राउंड, फर्स्ट, सेकेंड या टॉप, कौन सी मंजिल का घर खरीदना शुभ रहेगा। सबसे पहले इसके लिए देखें कि आपके यहां पृथ्वी तत्व की कमी है या अधिकता। पृथ्वी तत्व के नंबर हैं 2, 5 और 8। अगर आपकी जन्मतिथि में ये नंबर नहीं हैं, तो आपको बना बनाया घर ही खरीदना चाहिए। बना बनाया फ्लोर खरीद रहे हैं तो भी ग्राउंड फ्लोर ना खरीदें। अन्यथा आपको असुविधा रहेगी, मन अशांत रहेगा, सफलता नहीं मिलेगी। अगर जन्मतिथि में इनमें से कोई भी नंबर है तो खुशी से कोई भी घर व फ्लोर खरीद सकते हैं। ऐसा घर आपके लिए शुभ रहेगा। सफलता मिलेगी। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
नोट---वीडियो में दिए गए विचार लेखक के अपने हैं।