¡Sorpréndeme!

police captures a girl from bahraich forest in uttar Pradesh II जंगल में मिली 'मोगली गर्ल'

2018-02-16 23 Dailymotion

उत्तरप्रदेश के बहराइच के जंगल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जंगल से पुलिस को 10 साल की एक ऐसी लड़की मिली है जो बंदरों के झुंड में रहती थी और बंदर जैसी हरकतें करती है। वो आम इंसान की तरह ना ही बोल पाती है और ना ही खाती है। मोगली के बारे में हम सबने पढ़ा है, लेकिन अब असल जिंदगी में एक ऐसा ही किरदार दिखाई दिया है। पुलिस बता रहे हैं कि 10 साल बाद ये लड़की मिली है।

http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-police-captures-a-girl-like-monkey-in-up-forest-771146.html