¡Sorpréndeme!

सरकारी स्कूलो में बच्चे लगा रहे झाडू और धो रहे बर्तन, देखे VIDEO

2018-02-16 151 Dailymotion

children cleaning school and utensils in bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश सराकर शिक्षा स्तर सुधारने के लाख दावे करे, लेकिन सराकरी स्कूलों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे दो वीडियो बुलंदशहर में सामने आये है। इन वीडियो में सराकरी स्कूल के बच्चो से झाडू तो कहीं बर्तन साफ कराये जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद बीएसए ने जांच कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूल के छात्राऐं स्कूल परिसर में झाड़ू लगा रही है।