muzaffarnagar Masjid removed after 10 years from highway to build flyover
उत्तर प्रदेश में एनएच-58 हाईवे के किनारे बने एक धार्मिक स्थल को आज जिला प्रशासन ने हटा दिया है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम मौजूद रही। इस मस्जिद को पहले भी कई बार हटाने का प्रयास किया गया था लेकिन हर बार विवाद के चलते यह मस्जिद नहीं हटाई गई। इसकी वजह से पिछले लगभग 10 सालों से पुल कार्य बाधित हो रहा था। पुल का पूरा निर्माण ना होने की वजह से रेलवे लाइन के ऊपर बने इस फ्लाईओवर पर वन वे ट्रैफिक गुजरता था जिस वजह से हाईवे बनने के बाद से अब तक सड़क दुर्घटनाओं में तकरीबन 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।