¡Sorpréndeme!

पब्लिक ने रोकी लूट की घटना, पुलिस ने कहा, ऐसे ना पीटे अपाराधियो को...

2018-02-13 78 Dailymotion

Public incidents of robbery in meerut


मेरठ। यूपी में पुलिस भले ही ताबड़ तोड़ एनकाउन्टर कर रही हो..लेकिन अपराधियों के दिलो में खौफ नजर नहीं आ रहा। ताजा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है। यहां गैस एजेंसी के कर्मचारी से एक लूटेरे ने नगदी से भरा बैग लूट कर भागने की कोशिश की, तो जागरुक जनता ने लूटेरे को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस लूटेरे को कब्जे में लेकर थाने ले आई। घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र की है। यहां मोहन गैस एजेंसी पर सोमवार की दोपहर को गैस एजेंसी कर्मचारी रमेश से लगभग एक लाख रुपए की नगदी से भरा बैग छीनकर लूटेरे ने भागने का प्रयास किया। जिसे लोगो ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर डाली।