hardoi hospital insensitive did not give strecher
उत्तर प्रदेश के हरदोई में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वाकया सामने आया है। इस बार फिर से अस्पताल प्रशासन ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल यहां एक घायल मजदूर को परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और डेड बॉडी ले जाने की बात कही। लेकिन इमरजेंसी में तैनात चिकित्स्कों ने मृतक के परिजनों को ना तो स्ट्रेचर उपलब्ध कराया और ना ही एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था कराई।
लिहाजा परिजन मृतक के शव को हाथों में उठा कर अस्पताल के बाहर लाए और सड़क किनारे नाले के पास फुटपाथ पर मृतक के शव को रख दिया और वाहन इंतजार करने लगे। खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।