¡Sorpréndeme!

reinvestigate mumbai terror attack case put hafiz saeed on trial india tells pakistan

2018-02-08 3 Dailymotion

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह 2008 के मुंबई हमले के मामले की फिर से जांच कराए और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा चलाए। सईद आतंकरोधी कानून के तहत इस समय लाहौर में नजरबंद है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाक की ओर से 24 भारतीय गवाहों का बयान रिकॉर्ड कराने के लिए भेजे गए आग्रह के जवाब में भारत ने यह मांग रखी है।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-reinvestigate-mumbai-terror-attack-case-put-hafiz-saeed-on-trial-india-tells-pakistan-722717.html