¡Sorpréndeme!

Boy death in Agra by Cattle thieves II आगरा: 10 वर्षीय लड़के की नाले में गिराकर हत्या

2018-02-08 93 Dailymotion

आगरा में पशु चोरों ने एक बालक की नाले में गिराकर हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम की है. बालक का शव मंगलवार सुबह गोताखोरों ने नाले में से निकाला.
घटना के अनुसार 10 वर्षीय कान्हा अपनी मां के साथ लखनपुर सिकंदरा के जंगलों में पशु चराने गया था. बताया जाता है कि आगे आगे उसकी बकरियां चल रही थी पीछे पीछे वह मां के साथ था तभी शाम के समय पशु चोर उसकी बकरियों को चुरा कर ले जाने लगे वह जोर से चिल्लाया. पशु चोरों ने उसे धक्का दे दिया और वह नाले में जा गिरा. घटना के बाद से ही मां अन्य परिजनों के साथ बालक को जंगल में तलाश रही थी उसने अंधेरा होने के कारण बालक को नाले में गिरते नहीं देखा था