¡Sorpréndeme!

rohit sharma amit mishra in focus as selectors pick india side for australia tests

2018-02-08 1 Dailymotion

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की आने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान चोटिल हुए बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बरकरार रखा जा सकता है।

शुरुआत में टीम में चुने गए लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया है और उन्हें भी टीम में बनाये रखने की उम्मीद है।

http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-rohit-sharma-amit-mishra-in-focus-as-selectors-pick-india-side-for-australia-tests-703699.html