¡Sorpréndeme!

2 Army soldier injured during encounter with terrorists in Jammu and Kashmir

2018-02-08 12 Dailymotion

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज तड़के शुरू हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों के छह अन्य जवान और एक आम नागरिक जख्मी हो गए। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर आज सुबह हाजिन क्षेत्र के पारे मोहल्ला को घेर लिया।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-jk-2-army-personnel-injured-during-encounter-forces-and-terrorists-in-hajin-area-of-bandipora-703685.html