¡Sorpréndeme!

will be able to withdraw money from any bank like atm

2018-02-08 1 Dailymotion

आने वाले दिनों में सभी बैंकों में एक खाते से काम हो सकेगा। इससे एटीएम की तरह ही खाता किसी भी बैंक में होने पर भी आप अन्य बैंकों से पैसा निकाल और जमा कर सकेंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार इस सुझाव पर विचार कर रही है।

नीति आयोग की सलाह
नोटबंदी के दौरान सार्वजनिक बैंकों में एकीकृत बैंकिंग व्यवस्था लागू करने का सुझाव आया था। सूत्रों के मुताबिक, नीति आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह सलाह दी, जिस पर वित्त मंत्रालय सहमत है। इस पर रिजर्व बैंक से चर्चा होनी बाकी है।

http://www.livehindustan.com/news/todaynews/article1-will-be-able-to-withdraw-money-from-any-bank-like-atm-669301.html