¡Sorpréndeme!

GST roll out deferred to july 1 says arun jaitley

2018-02-08 2 Dailymotion

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की दिशा में सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जीएसटी के प्रशासन को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया। केंद्र अधिकतर छोटे करदाताओं पर नियंत्रण का जिम्मा राज्यों को देने पर सहमत हो गया है, जीएसटी को अब एक जुलाई से लागू किया जायेगा। इससे पहले, जीएसटी को एक अप्रैल से लागू किये जाने की योजना थी।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-gst-roll-out-deferred-to-july-1-says-arun-jaitley-667997.html