¡Sorpréndeme!

CCTV LIVE video of Sourabh Pandey Murder in Gorakhpur UP II सौरभ पांडेय की हत्या का सनसनीखेज वीडियो

2018-02-16 221 Dailymotion

गोरखपुर में पांच फरवरी की रात साढ़े दस बजे एसएसपी बंगले के पास छात्रनेता सौरभ पांडेय की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस वीडियो में हत्यारे साफ नज़र आ रहे हैं।

साफ-साफ दिख रहा है कि हत्या से पहले करीब पांच मिनट तक सौरभ से हत्यारों की दोस्ताना माहौल में बातचीत हुई। यही नहीं सौरभ से मिलने आया पहला हत्यारा उससे गले मिला तो दूसरे ने पैर छूकर प्रणाम किया।

http://www.livehindustan.com/news/gorakhpur/article1-Live-video-of-Sourabh-Murder-in-Gorakhpur-698707.html