¡Sorpréndeme!

aditya roy kapoor and shraddha kapoor film ok jaanu review

2018-02-08 21 Dailymotion

मनी रत्नम की तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमणि' के रिमेक 'ओके जानू' में मुंबई में रहने वाले दो प्रेमियों आदित्य (आदित्य रॉय कपूर) और तारा (श्रद्धा कपूर) की लव लाइफ को दिखाया गया है।

आदित्य वीडियो गेम्स बनाता है और एक फेमस जज गोपी श्रीवास्तव (नसीरुद्दीन शाह) के घर में रहता है। आदित्य कुछ समय बाद अमेरिका जाने वाला है। तारा एक आर्किटेक्ट है और जल्द ही पेरिस जाने वाली है। दोनों के बीच प्यार हो जाता है, मगर ये दोनों शादी नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो पहले लाइफ में सेटल हो जाएं।

http://www.livehindustan.com/news/article/article1-aditya-roy-kapoor-and-shraddha-kapoor-film-ok-jaanu-review--663587.html