¡Sorpréndeme!

Ram Gopal Yadav's statement over ticket distribution

2018-02-08 0 Dailymotion

सपा से निष्कासन का दंश झेलकर चंद दिनों पहले वापसी करने वाले पार्टी महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सोमवार को दावा किया कि विधान सभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में अंतिम भूमिका उनकी होगी। टिकट वितरण के सवाल पर पहले उन्होंने कहा कि यह तो नेता जी से पूछो, वह पार्टी के महासचिव और पार्लियामेंट्री बोर्ड का मेम्बर सेकेट्री हैं जो टिकट तय करता है तो क्या भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अंतिम भूमिका तो उन्हीं की होगी।