सोमवार को देर रात पडे़ कोहरे का असर मंगलवार के दिन भी रहा। दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। शाम कब हो गई इसका अंदाजा ही नहीं लगा। कोहरे और गलन ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोहर और गलन से लोग एक स्थान ही स्थान पर स्थित रहे।