Son of BJP leader showed his gun on shop in Kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर कोतवाली के काजीटोला मोहल्ले में बीएसएनएल बिल्डिंग के पास एक चाट की दुकान है। बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे यहां पर सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक पूर्व विधायक का बेटा अजीत पहुंचा। वह चाट खरीदने लगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विधायक पुत्र ने अपनी रायफल दुकानदार के सीने पर तान दी। इससे मौके पर खड़े लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई तो सभी टूट पड़े। दुकानदार के समर्थन में आए लोगों ने विधायक के बेटे को पकड़कर रायफल छीन ली। इसके बाद डायल 100 पर सूचना मिली तो पुलिस टीम उसे कोतवाली लेकर पहुंच गयी। यहां उसने पुलिसवालों से उलझते हुए घंटों हंगामा काटा। सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम ने बताया कि विधायक के बेटे के रायफल तानने का मामला पता चला है। पीड़ित दुकानदार तहरीर देगा तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।