दरभंगा के श्यामा मंदिर में तांत्रिक विधि से मां की अनोखी आरती होती है। राज कैम्पस स्थित मां श्यामा मंदिर में शुक्रवार की दोपहर हाथ जोड़कर भक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त करने को लालायित थे। अनोखी आरती में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।