¡Sorpréndeme!

कान में कुछ कह कर गया दूल्‍हा और फिर लौट कर नहीं आया, लहंगे में बैठी इंतजार करती रही दुल्‍हन

2018-02-08 792 Dailymotion

Groom goes missing from mass marriage function in Etawah

इटावा। यूपी के इटावा जिले में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रत्‍येक ब्‍लॉक से गरीब परिवार के लोगों ने भाग लिया। 51 जोड़ों ने सात फेरे लिए, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम में उस समय ग्रहण लग गया जब शादी करने आये एक दूल्‍हे के परिजन दहेज की मांग न पूरी होने पर बहाने से उसे मंडप से उठा के गए। दूल्‍हें ने दुल्‍हन की कान में टॉयलेट जाने की बात कह मंडप से बाहर आया और फिर वापस नहीं लौटा। जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा डीएम भी वहां मौजूद थे लेकिन उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि सीएम के सामूहिक शादी समारोह में कुंवारी रह गयी गरीब बेटी की शादी कैसे होगी, और किससे होगी? विस्‍तार से जानिए पूरा मामला