¡Sorpréndeme!

बौद्ध धर्म के महातीर्थ प्राचीन कुशीनारा की कहानी II Three Reasons of Budh Funeral in Kushinagar

2018-02-07 8 Dailymotion

तथागत के महापनिर्वाण के कारण बौद्धों की अत्यंत पवित्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर का इतिहास भगवान श्रीराम से जुड़ा है। कुशावती के नाम से रहे इस क्षेत्र में भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी थी। राम के साम्राज्य में उनके चारों भाइयों के पुत्रों को शासन बनाकर शासन करने के लिए अलग-अलग साम्राज्यों में भेजा गया था, लेकिन सारी संप्रभुता अयोध्या में सीमित थी।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kushinagar/news