दूसरे दिन भी कोहरे ने इलाहाबादियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन भर सूरज कोहरे व बादलों की ओट में छिपा रहा। कई ट्रेनें 24 से 16 घंटे तक लेट चल रही हैं। दिल्ली से आने वाली पु्लाइट भी कोहरे की वजह से रद्द कर दी गई।