¡Sorpréndeme!

OMG: रिश्तों में झूठ बर्दाश्त कर सकते हैं सलमान लेकिन ... II salman khan don't like liars

2018-02-07 7 Dailymotion

सलमान खान का कहना है कि उन्हें झूठे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं, खासकर वो लोग जो बिजनेस के मामले में झूठ बोले। उन्होंने ये बात रेडियो शो फीवर FM पर अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान कही। दरअसल, एक सवाल के जवाब में सलमान ने ये बात कही थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कैरेक्टर्स के मामले में 'ट्यूबलाइट' हैं। सलमान ने बताया "लोग अक्सर रिलेशनशिप में झूठ बोलते हैं और ऐसा होना लाजिमी है, लेकिन अगर कोई बिजनेस के मामले में झूठ बोले तो उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती।" 

http://www.livehindustan.com//entertainment/story-salman-khan-don-t-like-liars-1159837.html