¡Sorpréndeme!

बारापलासी-हंसडीहा रेलखंड की सीआरएस जांच के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों की ट्रॉली रोकी

2018-02-16 4 Dailymotion

झारखंड के दुमका-मंदारहिल रेल परियोजना के तहत नवनिर्मित बारापलासी-हंसडीहा रेलखंड की सीआरएस जांच मंगलवार से शुरू कर दिया गया। इस 29 किलोमीटर रेलखंड के चालू हो जाने से दुमका और भागलपुर के बीच सीधी रेल सेवा का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।