भाकपा (माले) की दरभंगा जिला कमेटी ने लहेरियासराय पोलो मैदान में पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने, भूमिहीनों को जमींन देने, वर्षो से बसे भूमिहीनों को कानूनी हक दिलाने के सवाल पर कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर आंदोलन शुरू किया।