गया का नवादा से संपर्क टूट गया है। पैमार नदी में अचानक ज्यादा पानी आने से 80 लाख से बना डायवर्सन एक बारिश भी सहन नहीं कर सका। पानी में सड़क बह गई। नवादा जाने के लिए अब 20 किलोमीटर अधिक का सफर तय करना पड़ेगा।