बाबा बासुकीनाथ में मंगलवार को कांवरियों की भीड़ उमड़ी। बाबा पर जलार्पण के लिए सुबह से कतार लग गई। दूसरी सोमवारी जैसी भीड़ मंगलवार को दिखी। सावन की दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ में करीब सवा लाख कांवरियों ने जलाभिषेक किया था। इस सावन में पहली बार कांवरियों की कतार 4 किमी लंबी हो कर दर्शनीया टीकर तक पहुंच गई थी।