बागेश्वर में लेफ्टिनेंट प्रिया पालनी ने कहा कि भारत का हर बच्चा पोटेंशियल है, लड़कियां सबसे अच्छा कर सकतीं हैं। एवरेस्ट विजेता पूजा मेहरा भी आर्मी में जाना चाहतीं हैं, उनका भी प्रिया मार्गदर्शन करेंगी।