¡Sorpréndeme!

Each House of this village is identified by daughters name at jharkhand

2018-02-16 1 Dailymotion

जमशेदपुर से 26 किमी दूर तिरिंग गांव के सभी घर अब बेटियों के नाम से पहचाने जाएंगें। यहां के घरों पर अब परिवार के मुखिया की बजाय बेटियों के नाम की name plate लगेंगे। यहां के घरों में पीले रंग की पट्टी पर नीले व आसमानी रंग से बेटियों के नाम लिखे गए हैं। यह राज्य का संभवत: पहला ऐसा गांव है जहां यह अनोखी पहल की गई है।