¡Sorpréndeme!

here trees planted with name of god for safty

2018-02-08 0 Dailymotion

लगाए गए पौधों को बचाने के लिए गोलमुरी निवासी समरजीत सिंह चावला ने अनोखी पहल शुरू की है। वे हर एक पौधे को एक भगवान का नाम देते हैं ताकि लोग उनकी इज्जत करें और नियमित पानी दें, जिससे पेड़ सुरक्षित रहें। समरजीत पिछले चार वर्षों में अब तक 300 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं। वे हर एक ट्री गार्ड को श्री राम, श्री रहीम, श्री कबीर, श्री गुरुनानक, श्री रविदास पेड़ का नाम देते हैं और उनके दिए संदेश भी लिखते हैं।