¡Sorpréndeme!

ये है चीन सीमा पर बसा भारत का आखरी गांव

2018-02-08 5 Dailymotion

बदरीनाथ जाने वाले अधिकतर यात्री इन दिनों भारत के आखिरी गांव माणा भी जा रहे हैं। यहां श्री गणेश गुफा और श्री व्यास गुफा के दर्शन करने के साथ सरस्वती के उद्गम पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। विशाल पर्वतशिला के नीचे चट्टानों के बीच से निकल रही सरस्वती नदी का शोर रोमांचित करता है। नजदीक ही भीमपुल के नीचे से गुजरते ही सरस्वती नदी शांत हो जाती है। थोड़ा ही आगे जाकर केशव प्रयाग में अलकनंदा नदी में मिल रही है।