¡Sorpréndeme!

विंग्स ऑन फायर: ऐसा विरोध-प्रदर्शन, चौंक जाएंगे आप!

2018-02-08 102 Dailymotion

पैरों में रस्सी बंधे हुए। दो छात्र मिलकर एक को उलटा लटकाते  हैं। दूसरी ओर से कुछ छात्र रस्सी को खींचकर बांधते हैं। छात्र कॉलेज के गेट पर उलटा लटक जाता है। फिर नीचे जमीन पर एक चक्र में आग जलायी जाती है। धीरे-धीरे रस्सी छोड़ी जाती है। छात्र नीचे आता है और बुझी हुई राख को अपने बदन से समेट लेता है। प्रदर्शन का यह अनूठा तरीका अपनाया है पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्रों और उनके समर्थकों ने।