आज देश बड़े धूमधाम से अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर भारत की आन-बान-शान के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पीएम मोदी के साथ देश की रक्षा निर्मला सीतारमन भी मौजूद रहीं. थोड़ी ही देर में राजपथ पर परेड शुरू हो चुकी है. बता दें कि यह पहली बार हुआ जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर दस ASEAN देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.