¡Sorpréndeme!

69वां गणतंत्र दिवसः राजपथ पर दिखा भारत की सैन्य ताकत का शानदार नजारा, जिससे कांप जाएगी दुश्मन की रुह

2018-01-26 18 Dailymotion

69वां गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर देश ने अपनी सैन्य ताकत की झलक दुनिया को दिखलाई. जिसमें एकदम नई तरह के हथियार और भारतीय सेना में शामिल किए गए सैन्य उपकरणों की झलक परेड के दौरान दिखाई दी. जिसमें सबसे पहला है नाम है ब्रह्मोस मिसाइल का जिसके परेड में शामिल होते ही परेड देख रहा प्रत्येक भारतीय गर्व से भर गया. गणतंत्र दिवस की इस परेड में तीनों भारतीय सेनाओं जल सेना, थल सेना, आकाश सेना, में शामिल नए और ताकतवर हथियारों ने देश को और देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व से भर दिया. भारत ने अपनी सैन्य का ताकत का ये छोटा सा नमूना दिखा कर दुनिया और खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान को दिखा दिया है कि हमने टकराने की भूल ना करना मुंह की खानी पड़ेगी. हम आपको दिखाने जा रहे हैं गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल उन हथियारों और तकनीक के बारे में जिनके दम पर भारत किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का माद्दा रखता है.