देश आज अपना 69वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार सलामी ली. देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश भर से आईं झाकियां निकाली गई. परेड के माध्यम से भारत ने एसियान देशों समेत दुनिया को अपना सैन्य बल दिखाया. इस मौके पर बीएसएफ की मोटर साइकिल सवार महिला सैनिकों की झांकी बेहतर शानदार रही. बीएसएफ के दल का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने किया. बीएसएफ के इस दल की मोटर साइकिलों पर करतब देख राजपथ पर मौजूद दर्शक दंग रह गए