¡Sorpréndeme!

VIRAL VIDEO: छोटी सी बात पर यूपी पुलिस ने की दो युवकों की लात-घूसों से जमकर पिटाई

2018-01-25 495 Dailymotion

kanpur police beaten a man very badly video goes viral

यूपी पुलिस हमेशा दावा करती है कि किसी भी मुश्किल परिस्थिति में वह आम लोगों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की मदद देने को तत्पर है। लेकिन अक्सर ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के विराहना चौराहे पर देखने को मिला जहां डायल 100 के सिपाहियों ने एक युवक की बीच सड़क पर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। आसपास खड़ी भीड़ चुपचाप पिटाई का नजारा देखती रही। छोटी सी बात पर पुलिस की इतनी बर्रबरता से पिटाई आमजन में भय व्याप्त करने के लिए काफी है।