¡Sorpréndeme!

पद्मावत के विरोध में रोकी ट्रेन, तलवार लहराकर दी ना रिलीज करने की धमकी

2018-01-24 101 Dailymotion

padmavat protest in mathura khatriya samaj stops train

देशभर में पद्मावत का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मथुरा में भी फिल्म का जबरदस्त विरोध देखने को मिला। यहां क्षत्रिय समाज के लोगों ने आज भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन रोक दी और ट्रेन पर चढ़ कर भंसाली हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने मथुरा जिला प्रशासन को अलटीमेटम दिया है की अगर 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई तो मथुरा के सिनेमा हाल मे जा कर आगजनी और तोड़फोड़ कि जाएगी। मथुरा के हाईवे प्लाजा के सामने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के लोगो ने टायरों मे आगजनी करके विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं के खिलाफ काम करने वाले संजय लीला भंसाली को भले ही फिल्म को रिलीज कराने की अनुमति मिल गई हो लेकिन हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।