Anshu Jemsenpa of Arunachal Pradesh has made history. Anshu fought four times on Mount Everest and fought. Anshu Jamsenpa is the first woman in India to do this. Also tell you that Anshu was selected for the Women Achievement Award by the President of India. Jamsenpa made a new world record for mountaineering, climbing on the top of the Everest twice in 10 days. Also tell you that Anshu Jamsenpa is also the mother of two children, 38-year-old mountaineer Anshu from Bomdila in West Kameng district of Arunachal Pradesh.
अरूणाचल प्रदेश की अंशु जमसेनपा ने इतिहास रच दिया है। अंशु ने चार बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके फतह किया है। अंशु जमसेनपा एेसा करने वाली भारत की पहली महिला हैं। साथ ही आपको बता दे कि अंशु को भारत के राष्ट्रपति द्वारा वुमेन अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया। जमसेनपा ने एवरेस्ट की चोटी पर 10 दिनों के भीतर दो बार चढ़ाई कर पर्वतारोहण का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही आपको ये भी बता दे कि अंशु जमसेनपा दो बच्चों की मां भी है 38 वर्षीय पर्वतारोही अंशु अरूणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला से है।