¡Sorpréndeme!

पुणे में सड़क पर नग्न होकर शराबी ने किया हंगामा, गाड़ियों में की तोड़फोड़

2018-01-20 6 Dailymotion

A drunk man ruckus on the road of Pune, Maharashtra

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के विमाननगर इलाके में शराबी युवक ने देर रात काफी शोर-शराबा किया। एक स्कूल वैन और दो फोर व्हीलर की तोड़फोड़ की। चाकू उर्फ प्रशांत गलांडे (उम्र 23, निवासी म्हाडा कॉलनी, विमाननगर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में दर्शन पांडुरंग चव्हाण ने शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 504 और धारा 427 के अनुसार केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह 4 बजे के करीब प्रशांत गलांडे नशे की हालत में नग्न अवस्था में म्हाडा कॉलनी में आया और वहां रहनेवाले लोगों की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ करने लगा।

स्कूल वैन और कार पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद नागरिकों ने युवक की पिटाई की और एयरपोर्ट पुलिस चौकी में लेकर गए और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। विमाननगर पुलिस इस मामले की अधिक जांच कर रही है।