¡Sorpréndeme!

जाल में फंसा तेंदुआ, देखने के लिए मौके पर जुटी भारी भीड़

2018-01-19 1 Dailymotion

A leopard trapped in Moradabad, public gathered to see

मुरादाबाद। यूपी में मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर में गन्ने के खेत में बने जाल में फंसे तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। आठ घंटे से ज्यादा समय तक जाल में फंसे तेंदुए को रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क से आई टीम के एक्सपर्ट ने बेहोश कर जाल से मुक्त कराया।

अगवानपुर के जंगल में फंसे तेंदुए को जाल से छुड़ाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेंक्यूलाइजर गन के जरिये तेंदुए को बेहोश करने के बाद वन विभाग ने उसको पिंजरे में कैद किया और अब उसे लखनऊ भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।