A boy killed by high tension line in Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई। मामला यूपी के हरदोई रेलवे स्टेशन के पास स्थित मालगोदाम के पास का है जहां पप्पू गुप्ता का 18 वर्षीय बेटा अजीत गुप्ता गिल्ली-डंडा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी बीच गिल्ली खड़ी मालगाड़ी के ऊपर गिरी जाकर जिसको उतारने के लिए अजीत मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया मगर उसको नहीं पता था कि मालगाड़ी के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में उसकी मौत दौड़ रही है। जैसे ही वो गाड़ी जे ऊपर चढ़ा वैसे ही वो लाइन की चपेट में आकर जलने लगा। घटना की सूचना उसके परिजनों को मिली तो सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर जमा लोगों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और रेलवे ट्रैक पर लोहे के खंभों को रखकर जाम लगा दिया। इस बात की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। लगभग 3 घंटे के बाद जब अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोगो का गुस्सा शांत हुआ और डेड बॉडी को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।