बॅालीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन के ये बीते साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन साबित हुए हैं। 2014 में पत्नी सुजैन खान के साथ तलाक के बाद ना तो उनका करियर चला है ना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ से मूवऑन कर पाए। और पिछले साल तो कंगना रनौत और ऋतिक के विवाद ने उनकी जिंदगी के चंद सूकून भरे लम्हों को भी छीन लिया।