¡Sorpréndeme!

कानपुर में 100 करोड़ की बंद हो चुकी करेंसी पुलिस ने किया जब्त

2018-01-17 1 Dailymotion

Kanpur Police recovered 100 Cr old currency
कानपुर। उत्तर प्रदेश में पुरानी करेंसी को बदलने के एक बड़े गेम का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शहर के एक नामी-गिरामी बिल्डर, कपड़ा व्यवसायी, हैदराबाद और पूर्वांचल के मनी एक्सचेंजर समेत दस लोगों को लगभग 100 करोड़ की बंद हो चुकी करेंसी के साथ पकड़ा है। इनमें बिल्डर आनन्द खत्री, मोहित नाम का एक युवक और एक प्रोफेसर शामिल है।

हलांकि पुलिस ने रकम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे करोड़ो में होना बताया है और इसकी गिनती पूरी होने के बाद ही संख्या बताने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक अब तक 50 करोड़ के नोट गिने जा चुके हैं और इसके लगभग सौ करोड़ के आसपास होने का अनुमान है। देर रात तक पुलिस ने स्वरूप नगर, जनरल गंज, गुमटी और अस्सी फिट रोड स्थित कई व्यापारियों के आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की।

आयकर नियमों के मुताबिक पुरानी करेंसी रखने के आरोपियों को बरामद करेंसी का पांच गुना जुर्माना देना होगा और जेल जाना होगा। जुर्माना न देने पर उनकी चल-अचल सम्पत्ति से रिकवरी की जायगी।