¡Sorpréndeme!

OLX पर चोरी की गाड़ियां बेच रहा था कानपुर का गैंग, 42 मोटरसाइकिल बरामद

2018-01-16 8 Dailymotion

Motorcycles theft and sold on OLX as second hand vehicle in Kanpur

कानपुर। अगर आप ओएलएक्स से वाहन खरीद रहे है तो सावधान हो जाइये क्योंकि हो सकता है कि जिस सेकेंड हैंड वाहन को आप खरीदने जा रहे हैं वो चोरी की हो सकती है। एक ऐसे ही वाहन चोर गिरोह का खुलासा कानपुर पुलिस ने किया है। यह गैंग बाइक चोरी करने के बाद OLX के जरिये उसे बेचने का काम करता था।

इनकी सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने गैंग के मुखिया को अपनी गिरफ्त में लिया तो एक के बाद एक खुलासा होता गया और गिरोह के मुखिया समेत पांच लोग गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार किये गए चोरों के पास से 42 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।