¡Sorpréndeme!

8 साल बाद Shilpa shinde के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने तोडी रिश्ते पर चुप्पी

2018-01-12 302 Dailymotion

रोमित ने बताया कि उनकी और शिल्पा की शादी क्यों टूटी। रोमित ने कहा कि वह पिछले आठ साल से इस बात को कहने से बच रहे थे। वह नहीं चाहते थे कि कोई इस पर बात करे क्योंकि शिल्पा और रोमित को पता था कि उन्होंने ये शादी क्यों तोड़ी।